Breaking News

ग्रीन एवेन्यू एवं झब्बाल रोड मे हुएअवैध निर्माणों पर एमटीपी विभाग का चला हथोड़ा

अमृतसर,17 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम के एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में शहर में हुए अवैध निर्माणों पर आज  हथोड़े चले हैं ।शहर के पॉश क्षेत्र ग्रीन एवेन्यू में रिहाइशी नक्शा पास करवाकर निर्माणाधीन 4 मंजिला होटल पर एमटीपी विभाग द्वारा लंबी कार्रवाई करके होटल के निर्माण को गिराया गया ।इससे पहले भी एमटीपी विभाग की टीम द्वारा इस निर्माणाधीन होटल पर कुछ कार्रवाई की थी किंतु होटल मालिकों द्वारा खुद निर्माण गिराने का समय ले लिया था ।इसके बावजूद निर्माणाधीन होटल का कुछ निर्माण होटल मालिकों द्वारा हटाया गया था ।इस निर्माणाधीन होटल की शिकायत बार-बार शहर के रसूखदार व्यक्तियो  द्वारा की जा रही थी ।

निर्माण गिराते हुए कर्मचारी

जिस पर आज एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एटीपी परमिन्द्रजीत  सिंह,बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, कुलविंदर कौर,परमजीत सिंह,डेमोनेशन स्टाफ  तथा पुलिस बल के साथ होटल के निर्माणों  को गिराया गया। सारी कार्रवाई लगातार 3 घंटे तक चलती रही।


इसी तरह से झब्बाल रोड पर बिना नगर निगम की मंजूरी लिए  एक साथ मेन रोड पर  बन  रही लगभग 10 दुकानों की दीवारें गिराई गई तथा निर्माण करने का सारा सामान जब्त कर लिया गया ।यह कार्रवाई ए टी पी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, नवजोत कौर तथा डेमोनेशन स्टाफ के साथ की गई।

निर्माण गिराते हुए कर्मचारी

नक्शा मंजूर करवाकर निर्माण करवाएं: संदीप रिशि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि  ने कहा कि निगम से नक्शा मंजूर  करवा कर ही निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता से ऑनलाइन नक्शे मंजूर किए जाते हैं।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम चुनाव:AAP कल शाम तक सारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे

मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान। अमृतसर,10 दिसंबर:पंजाब में 21 दिसंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *