
अमृतसर,14 नवंबर: नगर निगम की तरफ से 76 करोड़ की लागत से शहर की सड़कें गलियां बनाई जा रही हैं। जिसमें 50 फीसदी लुक वाली और 40 फीसदी सीसी फ्लोरिंग के काम के अलावा 10 फीसदी इंटरलाकिंग टाइल्स के साथ सड़कें चौड़ी करने के काम शामिल हैं। वहीं सर्दी में 15 दिसंबर को लुक प्लांट बंद होने के मद्देनजर रात के वक्त भी सड़कों पर लुक बिछाई जा रही है। इस बार ठंड पहले शुरू हो गई है, जिससे लग रहा है कि 15 दिसंबर से पहले ही लुक प्लांट बंद हो जाएंगे।निगम द्वारा जारी किए गए वर्क आर्डर में से अब तक 12% ही सड़के बनी हैं। प्रिमिक्स प्लॉट बंद होने के उपरांत लुक की सड़के अप्रैल महीने में शुरू हो पाएंगे।शहर के सभी पांचों विधानसभा हलकों के लिए सरकार ने विकास कार्य करवाने नगर निगम ने 100 करोड़ रुपए की लागत से सड़के बनवाने के एस्टीमेट तैयार किए थे।इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्वे,चीफ विजिलेंस लोकल बॉडीज के आफिसर (सीवीओ) और अन्य जांच के उपरांत 24 करोड रुपए के सड़कों के काम को हटा दिया गया।इनमें से 50 करोड़ और 21.96 करोड़ के काम के पहले से वर्क आर्डर भी जारी हो चुके थे। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम को कुछ फंड्स भी भेज दिए गए हैं। निगम द्वारा सड़के बनवाने का 9 करोड रुपए से अधिक का कार्य करवा लिया गया है। किंतु अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा सड़के बनवाने वाली कंपनी को क्रेशर और रेता प्रॉपर नहीं मिल रहा है। जिस कारण सड़के बनवाने के कार्य में ज्यादा तेजी नहीं है। निगम अधिकारी ने बताया कि निगम अभी प्रीमिक्स से सड़के बनवाने के कार्य करवा रही है। प्रिमिक्स प्लॉट बंद होने के बाद सीसी फ्लोरिंग और इंटरलॉकिंग टाइलों से सड़कों को बनवाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें