अमृतसर, 22 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने आगामी दिनों में गुरुनगरी में आयोजित होने वाली ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का लाभ शहर की जनता तक पहुँचाने को लेकर तथा इस यात्रा को सफल बनाने के लिए एक विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित की। इस बैठक में जिला महासचिव मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव खोसला, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, कुमार अमित व शहर की पाँचों विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया।हरविंदर सिंह संधू ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा देश की जनता के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर जरूरतमंद लोगों तक शत-प्रतिशत पहुंचाना है। इस ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लेना और जिन नागरिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें योजनाओं से जोड़ना है। इस यात्रा के दौरान आईईसी वैनों के माध्यम से जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस यात्रा के दौरान गरीबों, युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार व दूसरी जो भी जानकारी चाहिए, वे इन वैनों रहेंगी। इस यात्रा के दौरान जिनके आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, आवास योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि का लाभ नहीं मिला है, इस यात्रा के दौरान लगने वाले कैंपों के माध्यम से उसका लाभ लोगों तक पहुँचाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें