अमृतसर, 8 दिसंबर (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शहर के छोटा ढाब बस्तीराम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का जखीरा पकड़ा है। नगर निगम के एम ओ एच डॉ योगेश अरोड़ा के नेतृत्व में की चीफ सेक्रेटरी इंस्पेक्टर,सेनेटरी इंस्पेक्टर और कर्मचारियों ने छोटा ढाब बस्तीराम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पकड़ने के लिए दबिश दी । इस बाजार में एक दुकानदार के गोदाम में लगभग 283 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक लिफाफे और 8 किलो प्लास्टिक के ग्लास,क्रोकरी भी पकड़ी गई। टीम द्वारा 8 बोरो में सिंगल यूज़ प्लास्टिक डालकर ऑटो में रखकर जप्त किया गया।
भारी मात्रा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पकड़ने के उपरांत चालान काटा
नगर निगम के एम ओ एच डॉ योगेश अरोड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा जून 2022 से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद भी शहर में ठोक दुकानदार सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम कमिश्नर के आदेशों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि आज भारी मात्रा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद करके उस दुकानदार का चालान भी काटा गया है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी की प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेचना बंद करें अन्यथा नगर निगम द्वारा सामान जप्त करने के उपरांत नष्ट कर दिया जाता है और सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेचने वालों के विरुद्धकानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें