
अमृतसर,14 दिसंबर (राजन):पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज कमिश्नरेट अमृतसर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और शहर निवासियों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर 77101-04349 जारी किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ट्रैफिक समस्या को लेकर पहले से ही हेल्पलाइन नंबर 1073 जारी किया हुआ है और अब व्हाट्सएप नंबर जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा किशहरवासियों को यातायात से संबंधित कोई जानकारी या समस्या आती है तो वे इस नंबर पर फोन कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं, ताकि उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके और शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सके।
714 कर्मचारी है तैनात
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर इस वक्त 714 ट्रैफिक कर्मचारी को तैनात किया हुआ है। एडीसीपी ट्रैफिक, तीन डीएसपी ,8 जोन प्रभारीऔर थाना प्रभारियो को भी ट्रैफिक समाधान के लिए व्यवस्था की हुई है।कुल जोन 03,कुल ड्यूटी प्वाइंट 232,यातायात चार पहिया वाहन 47,मोटरसाइकिल41 कार्य कर रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर