प्रत्येक वाहन के पीछे लाइट व रिफ्लेक्टर अवश्य लगा होना चाहिए

अमृतसर, 21 दिसंबर:जिले में घने कोहरे को देखते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल हरप्रीत सिंह ने ट्रैफिक पुलिस, आरटीए अमृतसर और जिला बाल संरक्षण अधिकारी को कोहरे के मद्देनजर वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि घने कोहरे में जहां वाहनों की आगे की लाइट जरूरी है, उससे भी ज्यादा पीछे की लाइट, जिसमें ब्रेक लाइट भी शामिल है, का हर हाल में शुरू रहना बेहद जरूरी है। इसके अलावा वाहनों के पीछे लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है, मसलन ट्रॉली, साइकिल आदि के पीछे रिफ्लेक्टर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त सभी विभाग वाहनों की जांच करते समय पीछे की लाइट व रिफ्लेक्टर देखना सुनिश्चित करें।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने कल अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत जिला टास्क फोर्स के साथ अपनी टीम के साथ स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल पुतलीघर में सुबह बसों की जांच की गई, लेकिन आज कोई भी ऐसा वाहन नहीं मिला, जिसके पीछे लाइट न लगी हो। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से अपील की कि वे बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसे कोहरे में स्वयं वाहनों की जांच करें और प्रत्येक वाहन के ब्रेक, लाइट, बैक लाइट आदि का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान आरटीए अर्शदीप सिंह ने अपनी जांच टीमों को कोहरे के मद्देनजर वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपनी टीमों को निर्देश दिए कि यदि किसी वाहन पर रिफ्लेक्टर या लाइटें नहीं हैं तो उस पर जुर्माना लगाया जाए और यह व्यवस्था तुरंत करने के भी निर्देश दिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर