
अमृतसर,1 जनवरी (राजन गुप्ता): डॉ चरणजीत सिंह ने सिविल सर्जन का कार्यभार संभाल लिया है।डॉ चरणजीत ने कहा कि कोरोना महामारी रोकथाम प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि कोरोना वेक्सीन लोगो तक पुहचाने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है ।उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पहले सरकारी तथा प्राइवेट हेल्थ वर्कर को दी जानी है, जिसके लिए पोर्टल में एंट्रीया की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज जिले के एस एम ओ के साथ मीटिंग करके निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए। डॉक्टर चरणजीत सिंह के कार्यभार संभालने पर उनको बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा।

Amritsar News Latest Amritsar News