
अमृतसर,12 फरवरी: वेरका इलाके में स्थित तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। युवक की पहचान गुरुद्वारे में अनाउंसमेंट के बाद हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अमृतसर के वेरका इलाके में सोमवार की दोपहर को एक शव तैरता हुआ दिखा। इलाके के लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले शव को तालाब से बाहर निकाला। फिर इस दौरान इलाके के गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट करवाया गया।
हत्या की आशंका
गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट सुनकर परिवार वाले शव को देखने तालाब के पास आए। जहां उन्होंने अपने बेटे को मृत पाया। युवक की पहचान 18 वर्षीय नवतेज सिंह के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया कि युवक कल रात से घर नहीं आया था, जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। मौके पर पहुंची वेरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के गले पर तेजधार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए गए हैं। शव लहूलुहान था, जिससे युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की
जांच कर रही हैं। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर