Breaking News

“मै भी डिजिटल” स्ट्रीट वेंडर्स इस सुविधा का लाभ उठाएं :कोमल मित्तल

अमृतसर,7 जनवरी (राजन ):प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को  10-10 हजार रूपये कर्ज देने पर बैंक से लेन देन को डिजिटल बनाने के लिए “मैं भी डिजिटल ” मेगा कैंप का उद्धघाटन नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने  पंजाब नेशनल बैंक कोट  खालसा शाखा में किया गया।  इस कैंप में पीएनबी उत्तरी सर्कल के प्रमुख राजेश कुमार , मुख्य एलडीएम  प्रितपाल सिंह, नगर निगम सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह तथा बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स भी उपस्थित थे।
कमिशनर कोमल मित्तल ने कहा कि सभी स्ट्रीट वेंडर्स को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।  उन्होंने डिजिटल लेनदेन की आवश्यकता पर जोर दिया।उन्होंने  कहा कि लोन राशि की समय पर वापसी से अगली बार डबल लोन का लाभ और व्याज  सबवेंशन (GOI द्वारा ब्याज का 7% रिटर्न) का लाभ उठाया जा सकता है।  पीएनबी और एलडीएम के सर्कल प्रमुख ने प्रधानमंत्री  स्वयं निधि योजना के तहत वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

About amritsar news

Check Also

घर में लगी भीषण आग, घर में मौजूद एक बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गए

अमृतसर, 3 मई: मजीठा रोड स्थित जगदंबा कॉलोनी की गली नंबर एक में  रात 11 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *