अमृतसर,25 फरवरी:पाम गार्डन इलाके में पिस्तौल की नोक पर एक बुजुर्ग से लूट की गई वहीं आरोपी उसके घर की चाबियां भी साथ ले गए। मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है । घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। खन्ना पेपर मिल के नजदीक स्थित पाम गार्डन इलाके के निवासी रछपाल मनचंदा के पिता शाम को श्री दरबार साहिब से वापस आ रहे थे। वो जैसे ही अपनी कॉलोनी के अंदर घुसे तो पीछे से बाइक पर आ रहे युवकों ने उसे रोक लिया।आरोपियों ने मुंह बांधे हुए थे और पिस्टल पकड़ी हुई थी। उसके बाद पीड़ित की तलाशी ली ओर उसके पास मौजूद 5000 रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया। चोर उनके घर की चाबियां भी साथ ले गए और उसे धमकियां देते हुए फरार हो गए।
श्री दरबार साहिब से माथा टेक कर वापस आ रहे थे
पीड़ित ने बताया कि सारे घरवाले श्री दरबार साहिब माथा टेकने गए थे और वो पहले वापिस आ गए। उनके पास घर की चाबियां थी और चोर उन्हें भी ले गए।हैरानी की बात है कि जब बजुर्ग को लूटा जा रहा था तो आस पास से लोग पैदल और बाइक पर गुजर रहे थे लेकिन किसी ने उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की। लोग पिस्टल देखकर डर गए और 65 साल के बजुर्ग को अकेला छोड़ दिया।
थाना सदर की पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें