
अमृतसर,28 मार्च: पवन नगर क्षेत्र में दिन दिहाड़े बदमाशों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर चार लाख रुपए लूट लिए गए। पीड़ित को धक्का देकर आरोपियों ने उसके स्कूटर की डिक्की से रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।पवन नगर निवासी सुरजीत कुमार ने बताया कि वो पवन नगर गली नंबर 19 का निवासी है। वह बुक सेलर है और आज वह घी मंडी से किताबों की उगाही करके लौटा था।.उसके पास चार लाख रुपए थे, जिसे उसने स्कूटर की डिक्की में रखा था और घर की तरफ जा रहा था। उसे अंदाजा भी नहीं रहा कि कोई उनका पीछा कर रहा हैं। वो जैसे ही वो पवन नगर की गली नंबर 20 के पास पहुंचा तो तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसे रोक लिया। जिसके बाद उसे धक्का दिया और चाकू से उस पर
वार किया। फिर आरोपियों ने जल्दी जल्दी उसकी डिक्की खोली और 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
मोहकमपुरा थाने में दर्ज कराया मामला

सुरजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना
मोहकमपुरा थाने में दी जिसके बाद मौके पर पुलिस
अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि से सीसीटीवी खंगाल रहे हैं और जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि यह घटना किसी जानकार की तरफ से अंजाम दी गई हो क्योंकि चोरों ने सीधा डिक्की को खोला और रुपए लेकर फरार हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News