
अमृतसर 4 अप्रैल: अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू की चुनाव मुहीम को उस समय और बल मिला, जब भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव गिल की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमृतसर पूर्वी विधानसभा के अधीन आते वेरका मंडल से युवा नेता बॉबी वेरका अपने सैकड़ों साथियों सहित आज भाजपा परिवार में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा उन्होंने भाजपा परिवार में शामिल हुए बॉबी वेरका तथा उनके साथियों को पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित किया तथा भाजपा परिवार में शामिल करवाया। इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव मनीष शर्मा, राकेश गिल, जिला उपाध्यक्ष संजीव खोसला, डॉ. राम चावला, सन्नी राजपूत आदि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें