Breaking News

घरवाली और बाहरवाली में विवाद के चलते घरवाली ने बाहरवाली को जमकर पीटा

अमृतसर,19 अप्रैल:घरवाली और बाहरवाली में विवाद के चलते घरवाली ने बाहरवाली को जमकर पीटा। उसके ऊपर ईंटों से वार किए। जिससे उसके सिर समेत अन्य जगह चोटें आई हैं। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पति भी साथ में मौजूद रहा।पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई को शुरू कर दिया है। पीड़िता राजवंत कौर ने बताया कि अमर मसीह नाम के व्यक्ति के साथ वह 12 साल रिलेशन में रही, लेकिन पिछले 5 सालों से वे उससे दूर है। इसके बावजूद भीअमर उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। उसने मेरे 15 साल के बेटे को नशे के दलदल में धकेल दिया।

शिकायत करने पर किडनैप किया

राजवंत कौर ने कहा कि  तंग आकर जनवरी में अमर मसीह और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी। जिससे खफा होकर दोनों ने उसे किडनैप कर घर में रख लिया। तकरीबन डेढ़ महीने बाद वे भागने में सफल रही। वह गांव धूप सड़ी में रह रही है।16 अप्रैल को वह अपने काम से घर लौट रही थी। इसी दौरान कार में आए अमर और उसकी पत्नी ने बाजार में उसे रोक लिया। दोनों ने कार से उतरे उससे लड़ना शुरू कर दिया। अमर की पत्नी ने ईंट उठा ली और वार करना शुरू कर दिया। कोई रोकने के लिए आगे नहीं बढ़ा।

पुलिस ने कार्रवाई की शुरू

पुलिस स्टेशन वेरका की पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से बातचीत के बाद ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

32 साल पुराने मामले में एस एच ओ दोषी करारः स्वतंत्रता सेनानी ससुर-दामाद को गायब करने का मामला

अमृतसर, 18 दिसंबर: एडवोकेट सरबजीत सिंह वेरका ने जानकारी दी है कि करीब 32 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *