Breaking News

अजनाला के गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में पवित्र ग्रंथ के गुटका स्वरूप को अपवित्र किया, पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषी को गिरफ्तार करने का अभियान किया शुरू

जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारी
लिफाफे के भीतर लिखा गया कागज

अजनाला(अमृतसर),19जनवरी(राजन):अजनाला स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में बेअदबी किए गए पावन ग्रंथमंगलवार सुबह लोगो को गुरुघर माथा टेकने आए तो जोड़ा घर पर लावारिस लिफाफे मेंं मिले ।गुरु ग्रंथ साहिब का गुटका स्वरूप छिन्न-भिन्न हालत में मिला, एक सफेद कागज पर आपत्तिजनक शब्दावली भी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर के दोषी को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।
श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर्व से पहले कुछ शरारती तत्वों ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया है। मंगलवार को गुरु पर्व से ठीक पहले अमृतसर में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के गुटका स्वरूप को किसी ने अपवित्र कर दिया। इस मंदभागी घटना के बाद समाज में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
इस बारे में गुरुद्वारे की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मलकीत सिंह और सुरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वो गुरुघर माथा टेकने आए तो उन्हें जोड़ा घर पर एक लावारिस लिफाफा मिला। लिफाफे में लिखकर डाला गया नोट, जिसमें आरोपी ने यह जान-बूझकर करने की बात कबूली है। साथ ही ऐसा फिर करने का ऐलान भी किया है ।इसमें पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का गुटका स्वरूप था, जिसके अंग छिन्न-भिन्न हालत में मिले। साथ ही एक सफेद कागज भी मिला। इस पर पंजाबी में लिखा है, ‘मां चिंतपूर्णी, फतेहगढ़ चूड़िया…, कोई मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता, मैं फिर करूंगा…’। हालांकि कुछ शब्द और हैं,इस घटना के बाद इलाके में रोष का माहौल है। एक ओर सिख समुदाय आरोपी को ढूंढ निकालने और उसे सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहा है, वहीं आसपास के शहरों से हिंदू जत्थेबंदियों के लोग भी मौके पर जुटना शुरू हो चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें भी यह ओछी हरकत नागंवार गुजरी है। ऐसे शख्स का पुलिस को जल्द से जल्द पता लगाना चाहिए। हमारी भावनाएं सिख भाइयों की आस्था के साथ हैं। हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए।
अजनाला के डी एस पी विपन कुमार ने  कहा कि गुरुघर में पवित्र ग्रंथ के गुटका स्वरूप के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About amritsar news

Check Also

कल गुरुपर्व के अवसर पर जिले के सरकारी कार्यालय, स्कूल और सेवा केंद्र बंद रहेंगे: डिप्टी कमिश्नर

नगर कीर्तन में डीसी, पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी शामिल हुए अमृतसर, 18 अक्टूबर :श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *