यूनियन ने अन्य आरोप लगाकर 72घंटे का नोटिस देने की घोषणा
अमृतसर,20 जनवरी (राजन): नगर निगम की ऑटो वर्कशॉप में सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान विनोद बिट्टा और ऑटो वर्कशॉप की यूनियन के प्रधान आशु नाहर द्वारा मेयर करमजीत सिंह रिंटू तथा निगम प्रशासन के विरुद्ध नगर निगम की कुछ गाड़ियों को कथित तौर पर कंडम करने की घोषणा तथा कुछ गाड़ियों को बंद करने पर भारी रोष प्रदर्शन किया गया ।रोष प्रदर्शन दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि चल रही गाड़ियों को कंडम घोषित करके बंद करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अन्य आरोप लगाते हुए कहा कि यूनियन की पुरानी मांगे जिन में अस्थाई तौर पर कार्यरत मुलाजिमों को पक्की नौकरी देना, सफाई सेवकों की मंजूर की गई भर्ती को पूरा करना, निगम के पुराने पीएफ घोटाले की पूरी जांच होना,मेयर द्वारा निगम कमिश्नर हाउस तथा निगम की अन्य जगहों पर काबिज रहना, कोरोना कॉल दौरान स्प्रे मैन को रखकर नौकरी से निकालना व अन्य मांगे रखी गईं । यूनियन द्वारा कहा गया कि इस सबंधी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, जिलाधीश तथा निगम प्रशासन को 72 घंटे का नोटिस दिया जाएगा । अगर उनकी मांगों पर विचार ना किया गया तो निगम यूनियन पूरी तरह से हड़ताल करके रोष प्रदर्शन करेगी।
बेचने के लिए गाड़ियां नहीं रोकी: मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि ऑटो वर्कशॉप में चल रही गाड़ियों को बेचने के लिए नहीं रोका गया ।उन्होंने कहा कि शहर की 75 वार्डों में साफ सफाई का कार्य निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।जिन- जिन क्षेत्रों में निजी कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है,उन उन क्षेत्रों में निगम अपनी गाड़ियां फिलहाल नहीं भेजेगी। जिस कारण कुछ गाड़ियों को अन्य क्षेत्रों में कार्य करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कुछ गाड़ियों को बेचने का प्रस्ताव है। उस पर भी विचार विमर्श किया जाना है। उन्होंने कहा कि निगम यूनियन की जायज मांगों पर विचार विमर्श कर पूरा किया जाएगा ।