अमृतसर,22जनवरी(राजन): तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…, जैसा भजन गाने वाले गायक नरेंद्र चंचल अब दुनिया में नहीं रहे। उनका सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। अमृतसर में जन्मे नरेंद्र चंचल के निधन से शहर के धार्मिक स्थलों में भी शोक की लहर है । वह पिछले कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उनका दिल्ली के सरिता विहार में स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। नरेंद्र चंचल 27 नवंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। उनके ब्रेन में क्लोटिंग थी।
गुरुनगरी में जन्म लेने वाले नरेंद्र चंचल ने मां की भेंटे गाकर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी गायकी का लोहा मनवाया। 16 अक्टूबर, 1940 में जन्मे नरेंद्र चंचल शक्तिनगर क्षेत्र में चेतराम खरबंदा व कलाशवती के घर पैदा हुए थे। बचपन से ही उनको भजन गाने का शौक था। शुरुआत में उन्होंने गलियों, मोहल्लों मंदिरों में मां की भेंटे गाकर नाम कमाया।इसके बाद उनको मुंबई जाने का भी मौका मिला। वर्ष 1973 में पहली बार उन्होंने हिंदी फिल्म बॉबी में मंदिर मस्जिद तोड़ो बुललेशाह …गीत गाकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।नरेंद्र चंचल के निधन से शक्ति नगर चौक सहित पूरे अमृतसर में शोक की लहर है। अमृतसर से उन्हें काफी लगाव था। वह हर साल नव वर्ष पर जागरण करने शहर आते थे। शक्तिनगर में भी वह जागरण करने के लिए हाजिरी लगाते थे। पिछले सालों में श्री दुर्गियाना तीर्थ में हुई कार सेवा में भी वह विशेष रूप से शामिल हुए थे। उन्होंने कार सेवा में भरपूर सहयोग दिया था।