Breaking News

मेयर रिंटू ने गांधी ग्राउंड विकास के लिए एक करोड़ देने की की घोषणा,जिला अंडर- 16 क्रिकेट रीच कुक लिग प्रतियोगिता का मेयर व जिलाधीश ने किया शुभारंभ

ग्राउंड के लिए सफाई सेवक व बेलदार पक्के तौर पर देंगे :मेयर
चयनित नई टीम ने कुछ ही दिनों में ग्राउंड की दिशा बदली:जिलाधीश
ग्राउंड में इंटर डिस्ट्रिक्ट व इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिताए  आने वाले दिनों में होगी: सीनियर डिप्टी मेयर

जिलाधीश व गेमज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेयर को किया सम्मानित

 

 

अमृतसर,23 जनवरी (राजन): लंबे अरसे के बाद स्थानीय गांधी ग्राउंड में जिला अंडर -16 क्रिकेट रीच  कुक लीग  प्रतियोगिता  का शुभारंभ मेयर  करमजीत सिंह रिंटू तथा जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैहरा द्वारा किया गया।

मेयर रिंटू ने कहां की लंबे अरसे के बाद जिला प्रशासन द्वारा  क्रिकेट के लिए अमृतसर गेमज  एसोसिएशन की टीम का चुनाव करवा कर गठन किया गया । उन्होंने कहा कि हमारे जुझारू सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी और उनकी टीम जिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक लेकर जाने के लिए प्रयत्नशील है ।उन्होंने कहा कि गांधी ग्राउंड के विकास के लिए नगर निगम पूरी तरह से अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने मौके पर ही गांधी ग्राउंड में क्रिकेट का स्तर ऊंचा करने तथा विकास के लिए एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहले चरण में ग्राउंड तथा अन्य आधुनिक सहूलतो  के लिए 50 लाख रूपये तथा इसके उपरांत 50 लाख रूपये और दिए जायगे, इसके उपरांत भी एसोसिएशन द्वाराऔर किसी तरह की भी मांग करेगी उसे पूरा किया जाएगा । नगर निगम द्वारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा ।उन्होंने कहा कि ग्राउंड की साफ सफाई के लिए निगम  पक्के तौर पर सफाई सेवक तथा बेलदार उपलब्ध रखेगी। उन्होंने कहा कि अमृतसर गेमज एसोसिशन  को नगर  निगम बढ़-चढ़कर योगदान देगी,ताकि जिला क्रिकेट को पूरी तरह से बेहतरीन  सुविधाएं मिलती रहे।

जिलाधीश तथा अमृतसर गेमज एसोसिएशन के प्रधान गुरप्रीत सिंह खैहरा ने चुनी गई टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसोसिएशन  की टीम का गठन होने के कुछ ही दिन उपरांत  ग्राउंड में काफी सुधार साफ दिख रहा है ।क्रिकेट का स्तर ऊंचा करने के लिए जिला प्रशासन से भी पूरी तरह से सहयोग दिया जाता रहेगा ।उन्होंने कहा कि आज अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ  किया गया है। इस के बाद अंडर-19तथा डिस्ट्रिक  टीम के चयन के लिए लीग प्रतियोगिताए करवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि अंडर-16किर्केट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर ग्राउंड में ऐसा नजारा नजर आ रहा है कि जैसे ग्राउंड मे  रणजी ट्रॉफी क्रिकेट  का शुरुआत हो रही हो। इसके लिए चयन  हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी  बधाई की पात्र है।

एसोसिएशन  के उपप्रधान सीनियर डिप्टी मेयर  रमन  बख्शी ने कहा कि जिला अंडर- 16 टीम चुनने के लिए जिले की 12 टीमों कि लीग प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया है । उन्होंने कहा कि इस लीग के कुल  69 मैच होंगे।इसका फाइनल मैच 7मार्च को होगा। उसके बाद  जिले की अंडर -16 टीम का पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ चयन  किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांधी ग्राउंड  के साथ-साथ अमृतसर की 5 अन्य ग्राउंडो पर  इस प्रतियोगिता  के मैच करवाए जा रहे हैं ।उन्होंने  कहा कि जिले की क्रिकेट का मियार ऊंचा  उठाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी ।उन्होंने  कहा कि अमृतसर ने  पहले भी देश को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है ।अंडर -16,अंडर -19 तथा डिस्टिक टीम चुनने के उपरांत गांधी ग्राउंड में इंटर डिस्ट्रिक्ट व इंटरनेट टूर्नामेंट  आने वाले दिनों में शुरू करवाए जाएंगे । इस अवसर पर एडीसी वअमृतसर गेमज  एसोसिएशन के जॉइंट सेक्टरी  हिमांशु अग्रवाल, अमृतसर गेमज  एसोसिएशन समूह पदाधिकारी भी उपस्थित थे।एसोसिएशन  के पदाधिकारियों द्वारा मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा एक करोड़ रुपया  देने की घोषणा पर उनका धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैहरा तथा एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मेयर  को सम्मानित किया गया।

About amritsar news

Check Also

आधी रात इंडिया में जशन : फाइनल के रोमांचक मैच में इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत ली

अमृतसर, 29 जून: टी -20 वर्ल्ड कप में फाइनल मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *