अमृतसर, 23 जनवरी(राजन): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है. आज जिले में 23 सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 865 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन टीकाकरण हुआ
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज फोर्टिस अस्पताल में 130 , रोहित ओम प्रकाश नेत्र अस्पताल में 75, गुरु राम दास अस्पताल मे 28,गुरु नानक देव अस्पताल मे 28, डी हॉस्पिटल मे 35,वेरका मे 9, बाबा बकाला मे 15, अजनाला तथा रमदास मे 10, मानवला मे 18, तरसीका मे 10, लोपोके मे 36, , मजीठा मे 19, रंजीत एवेन्यू मे 73, मुस्तफाबाद मे 23, घनूपुर काले मे 37, सकतरी बाग मे 37,सरकारी डेंटल कॉलेज मे 66,ढाब खटिका मे 37 ,गुरु राम दास डेंटल कालेज मे 20,ब्यास अस्पताल मे 100, अमनदीप अस्पताल मे 48 तथा अन्य मे 11 हेल्थ वर्करो को टीका लगाए गए हैं । डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि 7 दिनों में 2653 लोगों का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी भी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …