शहर के बड़े प्रोजेक्ट पाइप लाइन में,निगम के प्रत्येक विभाग को मेंनटेन रखना मेरी जिम्मेवारी :मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू
अमृतसर,23 जनवरी (राजन गुप्ता): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने 23 जनवरी 2018 को बतौर गुरु नगरी के मेयर का कार्यभार संभाला था। आज उनके कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे हो गए हैं। अमृतसर न्यूज़ अपडेटस के साथ विशेष बातचीत करते हुए मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि जब निगम का कार्यभार संभाला था,तब शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं मे काफी मुश्किलें आ रही थी. 3 वर्षों में शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं देने की प्रक्रिया को काफ़ी हद तक पूरा करवा दिया गया है। जिसमें मुख्य तौर पर शहर की समूह वार्डो में पेयजल व्यवस्था सीवरेज प्रणाली, स्ट्रीट लाइट्स, सडके, गलियां,नालियों का निर्माण लगभग पूरा करवा दिया गया है ।उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में शहर में 260 ट्यूबवेल तथा 250 किलोमीटर लंबी वॉटर सप्लाई पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है।इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं मे जो भी कमियां रह गई है उन्हें जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।
शहर के प्रमुख प्रोजेक्ट पाइपलाइन में
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर के प्रमुख प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है।जो आने वाले दिनों में पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गुरु नगरी को विकसित शहरों की श्रेणी में ला रही है। जिसके तहत श्री दुर्गियाणा हेरिटेज स्ट्रीट का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा बाबा दीप सिंह बाबा सौंदर्य करण प्रोजेक्ट, आउटर सर्कुलर रोड ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट, शहर के 5 फ्लाईओवर का निर्माण,सकतरी बाग प्रोजेक्ट,फ्लाई ओवरों व एलिवेटेड रोड के नीचे ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट,फूड स्ट्रीट प्रोजेक्टो का कार्य चल रहा है। इसके अलावा आने वाले दिनों में कंपनी बाग,चालीस खूह तथा गोल बागब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट भी शुरू हो जाएंगे।
शहरी एनवायरमेंट प्रोजेक्ट के अधीन पांचो विस क्षेत्रों में विकास कार्य प्रगति अधीन
मेयर रिंटू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा शहरी एनवायरमेंट विकास प्रोजेक्ट के तहत शहर की पाचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25 -25 करोड़ रुपयों की ग्रांट राशि जारी की गई थी। जिसके तहत जिलाधीश द्वारा गठित की गई थी डीयूआईसी कमेटी ने विधायकों से उनके उनके क्षेत्रों की विकास कार्य करवाए जाने के लिए नगर निगम से विकास कार्यों की सूचियां मांगी गई थी. जो नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवा दी गई थी ।इसके तहत नगर निगम,इंप्रूवमेंट ट्रस्ट तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा विकास कार्य प्रगति अधीन है।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू से निगम के अलग-अलग विभागों से सबंधित पूछे गए प्रश्नों पर उन्होंने कहा……….
स्ट्रीट लाइट को अव्वल दर्जे पर पहुंचाया
मेयर रिंटू ने कहा कि शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था खराब चल रही थी ।जिसे स्मार्ट सिटी एलइडी स्ट्रीट लाइट अव्वल दर्जे पर ले जाया गया है ।उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में स्ट्रीट लाइट आधुनिक शिकायत केंद्र भी शुरू हो जाएगा ।जिस भी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब होगी शिकायत केंद्र में लगी स्क्रीन पर इसकी सूचना मिल जाएगी ।इसके साथ-साथ लोग ऑनलाइन तथा कंप्यूटराइज्ड टेलिफोनिक सेवा से शिकायत करने पर समय अवधि के भीतर ही शिकायत दूर हो जाएगी ।उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ वार्डो में कुछ एल ई डी लाइट लगनी है ।जो आने वाले दिनों में लग जाएगी।
अवैध कब्जों को लेकर निजी कंपनी हायर कर रहे हैं
मेयर ने कहा कि शहर में पिछले लंबे समय से रेहड़ी मार्केटो तथा स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने की निगम कार्यरत है। जिसे पूरा कर लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कब्जों को लेकर निगम निजी कंपनी हायर कर रहा है। जो अवैध कब्जे हटाने के लिए पहले लोगों को जागरूक करेंगी । इस के बावजूद भी कब्जे ना हटने पर कंपनी द्वारा समान जबत करके निगम को सौंपा जाएगा।
एमटीपी विभाग की कार्यप्रणाली को सुधारा
मेयर ने कहा कि एमटीपी विभाग की कार्यप्रणाली को पहले से काफी हद तक सुधारा गया है ।इसमें अभी भी और सुधारों को की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगे पूरी तरह से मंजूरी लेकर ही निर्माण शुरू करवा रही है ।जो अवैध निर्माण पहले हो चुके हैं उन पर भी काफी हद तक लगाम लगाई है और कई बिल्डिंगों के केस अभी भी अदालतों में विचाराधीन है।
विज्ञापन पॉलिसी को किया जाएगा अपग्रेड
मेयर रिंटू ने कहा कि शहर की विज्ञापन पॉलिसी को भी नगर निगम आने वाले दिनों में अपग्रेड कर लेगा ।उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले प्रदेश सरकार द्वारा इसमें कुछ तब्दीलियां की गई थी।जिसके तहत बार बार ई टेंडरिंग करने पर भी टेंडर नहीं आए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी विज्ञापन पॉलिसी के साथ-साथ निगम के अन्य विभागों की आमदनी पर भी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विज्ञापन पाल्सी पर तब्दीलियां करके ई टेंडरिंग करवा दी जाएगी।
निगम यूनियनों, ऑटो वर्कशॉप संबंधी पूछे गए प्रश्नों पर………
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि निगम के प्रमुख होने के नाते निगम के प्रत्येक विभाग को मेंनटेन करना करने की मेरी मुख्य जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि शहर के अंदरूनी शहर की मात्र 10 वार्डों में नगर निगम खुद सफाई व्यवस्था करवा रही है। शेष 75 वार्डों में निगम कंपनी से सफाई व्यवस्था का कार्य ले रही है ।उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से निगम के उच्च अधिकारियों तथा पार्षदों द्वारा उनके ध्यान में लाया गया कि अंदरून शहर के बाहर 16 डंपर प्लेसर तथा तीन अन्य गाड़ियां अभी भी निगम का डीजल प्रयोग कर रही हैं। जिससे निगम को प्रतिमाह लगभग 14 लाखों रुपए की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष नगर निगम का लगभग 11 करोड़ रुपया डीजल पर खर्च आता है ।इसको हर हालत में ठीक करवाया जाएगा। जिन गाड़ियों की अंदरून शहर के बाहर सफाई व्यवस्था के लिए जरूरत नहीं है, उन पर नगर निगम प्रतिदिन लगभग 600 लीटर डीजल पर क्यों खर्च करेगी ।इसके इलावा ओ एंड एम विभाग की गाड़ियों के पेट्रोल डीजल को लेकर लॉग बुक के मामले में विजिलेंस की पुरानी इंक्वायरी चल रही है। जो अभी अधूरी है । इस सबंधी भी विजिलेंस की इन्कवारी को पूरा करवाया जाएगा ।जब कभी भी किसी अधिकारी या पार्षद द्वारा इस पर रोक लगाते हुए बात कही जाती है,तो उन अधिकारियों व पार्षदों पर भी घटिया आरोप प्रदर्शनो पर मीडिया के समक्ष लगने शुरू हो जाते हैं ।उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि नगर निगम मुलाजिम उनके परिवार का हिस्सा है,किसी भी मुलाजिम के विरुद्ध भी वह खुद भी गलत कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेंगे ।अगर निगम के किसी विभाग को सुधारने मे उन पर भी कोई गलत आरोप लगाए जाएंगे ।उसकी वह किसी तरह की परवाह नहीं करेंगे।
मेयर ने कहा कि मीडिया भी गलत अनाप-शनाप आरोपों की वेरिफिकेशन करने के उपरांत ही प्रसारितव प्रकाशित करें ।उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसी तरह के गलत अनाप-शनाप आरोप प्रसारित व प्रकाशित होते रहे तो उनको भी फिर लीगल प्रक्रिया के लिए जाना पड़ेगा।