कमेटी ने आज यूनियन नेताओं से की मीटिंग,28 जनवरी को दोवारा होगी मीटिंग
अमृतसर,23 जनवरी (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू के निर्देशानुसार निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा नगर निगम की एस्टेब्लिशमेंट,निगम कर्मचारियों की यूनियनों तथा मशीनरी की बेहतरी के लिए निगम अधिकारियों व पार्षदों की एक कमेटी का गठन किया गया है ।कमेटी अब निगम की एस्टेब्लिशमेंट को लेकर जांच व सुनवाई के साथ-साथ नगर निगम के मुलाजिमों की यूनियननो के मकसद उद्देश्य के लिए बातचीत कर जांच व अपनी सुनवाई वह मेयर व निगम कमिश्नर के समक्ष रखेंगे। इसके साथ साथ गठित की गई कमेटी नगर निगम की मशीनरी की कारगुजारी और ऑटो वर्कशॉप सबंधी समय-समय पर नगर निगम की तथा शहर की बेहतरी को लेकर अपनी रिपोर्ट मेयर व कमिश्नर को समिट करेगी।इसी संबंध मे गठित की गई कमेटी के सदस्य सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी, पार्षद विकास सोनी,पार्षद महेश खन्ना , पार्षद प्रमोद बबला,एस ई सिविल दपिंदर सिंह संधू, एस ई ओ एंड एम अनुराग महाजन,स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय कवर, कमेटी के नोडल अफसर डॉ योगेश अरोड़ा द्वारा नगर निगम की यूनियनों के पदाधिकारी विनोद बिट्टा, आशु नाहर,सुरिन्द्र टोना, राजकुमार राजू, राज कल्याण के साथ उनकी मांगों को लेकर मीटिंग की गई ।यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र कमेटी के समक्ष रखा. जिस पर कमेटी द्वारा विचार-विमर्श भी किया गया। कमेटी सदस्यों ने कहा कि मांगों के लिए कमेटी मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, कमिश्नर कोमल मित्तल से मीटिंग कर अपनी रिपोर्ट देगी । अंतिम निर्णय मेयर व निगम कमिश्नर द्वारा ही लिया जाएगा।जिस कारण कमेटी ने यूनियन पदाधिकारियों को 28 जनवरी को दुबारा मीटिंग के लिए बुलाया गया है।