अमृतसर, 22 मई : नगर निगम के सेक्रेटरी सुशांत भाटिया ने अपनी तरक्की बेतौर सहायक कमिश्नर पाने के लिए माननीय हाईकोर्ट में दायर की हुई याचिका पर आज सुनवाई हुई । बता दे पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा 4 अक्टूबर 2023 को नगर निगम अमृतसर में सेक्रेटरी पद पर कार्यरत विशाल वधावन और एक और अधिकारी को तरक्की देकर सहायक कमिश्नर नियुक्त किया था। जिस पर सेक्रेटरी सुशांत भाटिया ने हाई कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई कि तरक्की वाली सीनियरिटी लिस्ट में उनका नाम विशाल वधावन से ऊपर है। जिस पर आज सुनवाई के दौरान माननीय हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग को आदेश जारी किया है कि जितनी भी सेक्रेटरी से तरक्की पाकर सहायक कमिश्नर नियुक्त किए जाने हैं, जांच पड़ताल दौरान सभी की तरक्किया की जाए। जारी आदेशों में कहा गया है कि सेक्रेटरी सुशांत भाटिया और सेक्रेटरी अजय कुमार की तरक्की को रिजर्व रखा जाए।अब लोकल बॉडी विभाग ही पहले से हुई तरक्कियों और अन्य तरक्कियों पर आने वाले दिनों में आदेश जारी करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें