अमृतसर, 22 मई :पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने गर्मी का हवाला देते हुए मांग की है कि चुनाव सुबह 1 घंटे पहले शुरू कर 1 घंटा देरी से खत्म किए जाएं। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सुनील जाखड़ ने कहा है कि पंजाब में 1 जून को वोटिंग होने जा रही है। उस समय पंजाब में हीट वेव चरम पर होगी। इस कारण वोटरों को धूप में वोटिंग करने में परेशानी आएगी। इससे अन्यों के साथ-साथ विशेष तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। जाखड़ ने पंजाब भाजपा की ओर से मांग की है कि वोटिंग का समय सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो सके।
जारी पत्र की कॉपी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें