अमृतसर, 27जनवरी(राजन):स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज जिले में सरकारी / प्राइवेट अस्पतालों में 811 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन टीकाकरण हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज फोर्टिस अस्पताल मे 80,डी एच मे 56,अमनदीप मेडिसिटी अस्पताल मे 34, मेडिकल कॉलेज में28,वेरका मे10, गुरु रामदासअस्पताल मे 37, बाबा बकाला 10, अजनाला रामदास 21, मानवला 13, तरसीका 0, लोपोके 19, मजीठा 9, रंजीत एवेन्यू 66, मुस्तफाबाद 10, घन्नुपुर काले 18, सकतरी बाग 51, ढाब खटिका 16, रामदास डेंटल कालेज 11,ब्यास 101, जी डी सी 50, आई वी वाई अस्पताल 99 तथा ई एम सी मे 79 हेल्थ वर्करो को टीका लगाए गए हैं । डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक 4432लोगों का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी भी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …