Breaking News

भगतावाला कूड़े के डंप में फिर लगी आग

अमृतसर,13 जून: भगतावाला कूड़े के डंप में आज फिर आग लग गई। आग कूड़े के डंप से निकलने वाली मिथाइल गैस निकलने के कारण लगती है। मिथाइल गैस जब गर्मी की चपेट में आती है, तो आग भड़क उठती है। आए दिन डंप पर  आग लग जाती है। जिससे इस डंप के आसपास  रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। आग का धुआं आसपास की आबादियों में फैलने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। आज डंप में लगी आग पर मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया।

डंप पर बायोरेमेडीएशन जरूरी

भगतावाला कूड़े के डंप में इस वक्त लगभग 19 लाख मेट्रिक टन कूड़े के पहाड़ लगे हुए हैं। पिछले 14 महीना से डंप पर कंपनी ने बायोरेमेडीएशन बंद की हुई है। पिछले दिनों कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निगम कमिश्नर को मिलकर गए थे। चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने कहा था कि बायोरेमेडीएशन शुरू कर दी जाएगी, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ी की भी बढ़ाई जाएगी और कंपैक्टर भी खरीदे जाएंगे। किंतु इतने दिन बीत जाने के उपरांत भी ना तो बायोरेमेडीएशन हुई है और ना ही कोई मशीनरी खरीदी गई है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने  केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के शेष रहते विकास कार्यों की सूची निगम कमिश्नर को दी

विधायक गुप्ता ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ की मीटिंग विधायक डॉ अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *