अमृतसर,13 जून: भगतावाला कूड़े के डंप में आज फिर आग लग गई। आग कूड़े के डंप से निकलने वाली मिथाइल गैस निकलने के कारण लगती है। मिथाइल गैस जब गर्मी की चपेट में आती है, तो आग भड़क उठती है। आए दिन डंप पर आग लग जाती है। जिससे इस डंप के आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। आग का धुआं आसपास की आबादियों में फैलने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। आज डंप में लगी आग पर मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया।
डंप पर बायोरेमेडीएशन जरूरी
भगतावाला कूड़े के डंप में इस वक्त लगभग 19 लाख मेट्रिक टन कूड़े के पहाड़ लगे हुए हैं। पिछले 14 महीना से डंप पर कंपनी ने बायोरेमेडीएशन बंद की हुई है। पिछले दिनों कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निगम कमिश्नर को मिलकर गए थे। चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने कहा था कि बायोरेमेडीएशन शुरू कर दी जाएगी, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ी की भी बढ़ाई जाएगी और कंपैक्टर भी खरीदे जाएंगे। किंतु इतने दिन बीत जाने के उपरांत भी ना तो बायोरेमेडीएशन हुई है और ना ही कोई मशीनरी खरीदी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें