5 वर्ष पहले खरीदे गए किसी भी वाहन को कंडम नहीं किया जाना था
डंपर प्लेसर व पानी टैंकर आवश्यकता अनुसार लगातार चलेंगे
अमृतसर,29जनवरी (राजन): नगर निगम यूनियनों द्वारा गठित की गई सांझी संघर्ष कमेटी की मांगों को लेकर विवाद आज समाप्त हो गया है। मांगों को लेकर मेयर करमजीत सिंह रिंटू के निर्देशों पर गठित की गई कमेटी के सदस्यों द्वारा यूनियन नेताओं से की गई बैठकों के उपरांत आज मांगों पर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा मोहर लगा दी गई है। चल रहे विवाद सुलझ जाने पर आज कमेटी के पदाधिकारी विनोद बिट्टा,आशु नाहर, सुरिंदर टोना, राजकुमार राजू तथा यूनियनो के वर्करो द्वारा वर्कशॉप में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू,कमिश्नर कोमल मित्तल तथा गठित की गई कमेटी के सदस्यों के जिंदाबाद की नारेबाजी की गई ।
मांगों को पहले से ही माना गया था: रमन बख्शी
गठित कमेटी के सदस्य सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि कमेटी सदस्यों द्वारा मांगों को पहले से ही माना गया था । कुछ मांगों को लेकर रास्ते तय किए जाने थे ,जिसकीअब विधिवत तौर पर निगम कमिश्नर से मंजूरी लेनी आवश्यक थी । उन्होंने कहा कि यूनियन नेता भी मुलाजिमों के जवाब देय हैं। उन्होंने कहा कि अब मांगों की मंजूरी को लेकर लिखित प्रोसीडिंग बन गई है।
नगर निगम में आपसी किसी तरह की भी लड़ाई नहीं: कोमल मित्तल
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि नगर निगम में आपसी किसी तरह की भी लड़ाई नहीं है ।उन्होंने कहा कि निगम बड़ा परिवार है और यूनियन निगम परिवार का हिस्सा है। बढ़िया हालत में चल रही किसी भी वाहन को कभी भी कंडम करने की घोषणा नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व खरीदे गए किसी वाहन को कंडम नहीं किया जा रहा था । उन्होंने कहा कि कुछ आपसी मिसकम्युनिकेशन हो गया था । सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 15 वर्ष पुराने वाहनों को कंडम किए जाने का प्रावधान है।उन्होंने कहा कि डंपर प्लेसर तथा पानी वाले टैंकर आवश्यकता के अनुसार लगातार चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि साझी सघर्ष कमेटी की सभी मांगों को मान लिया गया है।