
अमृतसर,31 जनवरी (राजन): एसएससीसी कंप्यूटरस की ओर से माता कोला मार्ग नजदीक सन वैली स्कूल क्षेत्र में धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लंगर लगाया गया. इस अवसर पर पदम प्रकाश बतरा, कंवलजीत सिंह, अमनजोत सिंह, जितेंद्र सिंह सोनू व अन्य द्वारा लंगर वितरित किया गया तथा बाबा जी के जन्म दिवस की बधाइयां भी दी गई.


Amritsar News Latest Amritsar News