अमृतसर,11 जुलाई : पंजाब में लावारिस पशुओं की वजह से होने वाले हादसों के मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग को इस मामले को संवेदनशीलता दिखाने का कहा है। अदालत ने निकाय विभाग को कहा है कि पशुओं को पकड़कर उन्हें कैटल पाउंड में पहुंचाया जाए। ताकि इस वजह से होने वाले हादसों को रोका जा सकें।
मामले में दायर हुई थी जनहित याचिका
इस संबंधी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर हुई थी। इसमें शहरी क्षेत्रों में पशुओं की वजह से होने वाले हादसों का जिक्र किया गया था। इस संबंधी पशुओं के होने वाले हादसों के बारे में विस्तार से बताया गया था। वहीं, उच्च अदालत का कहना है कि इस बारे में याचिका दाखिल करने का उदेश्य पूरा हो गया। क्योंकि सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि पशुओं संबंधी नियम व उन नियम तय कर दिए गए हैं। अदालत ने उम्मीद जताई है कि अब अधिकारी इन नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।
राज्य में चल रही 457 गौशालाएं
पजाब सरकार की तरफ से उच्च अदालत में बताया गया है राज्य के 23 जिलों में कमेटियां गठित कर दी हैं, जो कि पशुओं से जुड़े मामले को देखती हैं। राज्य में 457 गौशालाएंव कैटल पाउंड पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं। इसके अलावा पंजाब गऊ सेवा आयोग भी काम कर रहा है।
ड्यूटी पर जा रहे पति पत्नी आए थे पशुओं की चपेट में
करीब तीन साल पहले मोहाली में लावारिस पशुओं की वजह से बड़ा हादसा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार पति पत्नी पशुओं की चपेट में आ गए थे। ऐसे में पति की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि पत्नी गंभीर रूप में घायल हो गए थे। इसके बाद इस मामले में पत्नी ने निकाय विभाग से मुआवजे की मांग की थी।
अमृतसर में भी सड़कों पर लावारिस पशुओं की भरमार
अमृतसर शहर की सड़कों पर लावारिस पशुओं की भरमार है। नगर निगम द्वारा लावारिस पशुओं को लेकर अपने अधिकारियों से सर्वे भी करवाया था। उस सर्वे में अमृतसर शहर की सड़कों पर लगभग 578 लावारिस पशु पाए गए थे। नगर निगम द्वारा नारायणगढ़ छेहरटा में एक गौशाला बनाई हुई है। इस गौशाला में लगभग 300 लावारिस पशुओं को रखने का प्रावधान है। नगर निगम द्वारा झब्बाल रोड पर एक और गौशाला बनाने का निर्माण करवाया जा रहा है। इस गौशाला का निर्माण आने वाले 2 महीनो में हो जाना है। इसमें भी 350 लावारिस पशुओं को रखने का प्रावधान रखा हुआ है। इसके अलावा लाहौरी गेट में नगर निगम का एक कैटल पाउंड अहाता भी है। इसके अलावा बाबा पौढ़ी वाले का राम तीर्थ क्षेत्र में लावारिस पशुओं को संभालने का बहुत ही बड़ा कैटल पाउड है।वहां पर 800 से अधिक पशुओं को रखा जाता है।इसके लिए भी नगर निगम कुछ धन उपलब्ध करवाता है। नगर निगम का कैटल पाउंड विभाग लावारिस पशुओं को पड़कर कैटल पाउंड तक पहुंचाता है। इसके बावजूद भी शहर की सड़कों पर लावारिस पशु दिखते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें