Breaking News

नगर निगम ने 2.5 एकड़ अपनी जमीन पर लिया कब्जा, लोगों ने इस जमीन पर किया हुआ था कब्जा

जमीन पर कब्जा लेते हुए अधिकारी व कर्मचारी

अमृतसर,26 जुलाई : नगर निगम कमिश्नर  हरप्रीत सिंह के आदेशों पर एसडीएम, पुलिस की मदद से नगर निगम ने गांव वडाली गुरु में लगभग 2.5 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया जो कि नगर निगम की जमीन है। इस जमीन पर कुछ लोगो ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।  निगम द्वारा अपनी जमीन पर कब्जा लेते समय मौके पर काफी तकरार भी हुआ।कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शहर के सभी हिस्सों में बहुत सारी नगर निगम की जायदादे है, जिसके लिए भूमि विभाग द्वारा पटवारी की मदद से रिकॉर्ड बनाए रखा  है।

नगर निगम की कोट खालसा के नजदीक गांव वडाली गुरु में कुल 97 कनाल जमीन

जमीन पर कब्जा लेते हुए अधिकारी व कर्मचारी

निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि कोट खालसा के नजदीक गांव वडाली गुरु में कुल 97 कनाल जमीन है, जिस पर कुछ लोगों  ने अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि आज भूमि विभाग की टीम ने एसडीएम अमृतसर-2 अमरजीत सिंह, एस्टेट अधिकारी धरमिंदरजीत सिंह, एसएचओ छेहरटा रोबिन हंस, नगर निगम अमृतसर के पुलिस कर्मियों, सिविल विभाग के कर्मचारियों और नगर निगम फायर ब्रिगेड की पूरी टीम के नेतृत्व में गांव वडाली गुरु में लगभग 2.5 एकड़ जमीन पर कब्जा ले लिया है और बाकी जमीन पर भी समय रहते कब्जा ले लिया जाएगा। इससे पहले भी गुरु की वडाली में टीम द्वारा 6 कनाल 15 मरला जमीन पर कब्जा लिया गया था। जमीन के चारों तरफ नगर निगम अमृतसर की मलकीयत के साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। 

निगम ने कटीली तार और अपनी मलकीयत के साइन बोर्ड लगाए

कमिश्नर ने चेतावनी दी कि नगर निगम अपनी जमीनों पर कब्जे बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी सारी जयदादो  पर कब्जा ले लेगा, इसलिए लोगों को सरकारी जमीन पर कब्जा करने से बचना चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम ने अपनी इस जमीन पर कटीली तार और अपनी मलकियत के  साइन बोर्ड लगा दिए हैं। उन्होंने आगे चेतावनी दी कि अगर किसी ने साइन बोर्ड हटाने या फिर से जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत की तो निगम एफआईआर भी दर्ज कराएगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *