अमृतसर, 17 अगस्त : अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने राही परियोजना को शुरू किए गए 3 साल से ऊपर का समय हो चुका है। इस परियोजना के अंतर्गत डीजल ऑटो चालकों ने पुराना अपना डीजल ऑटो देकर ई ऑटो खरीदना था। इसकी एवज में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 1.25 लाख रुपए सब्सिडी और पुराने डीजल ऑटो की कबाड़ के 15 हजार रुपए मिलते हैं।बाकी की राशि आसान किस्तों में बैंक जारी करता है।इस योजना के अंतर्गत पहले 7440 ई ऑटो को सब्सिडी देने की मंजूरी थी। इसके बाद इसकी संख्या और कम कर दी। इसके बावजूद भी ई ऑटो लेने का रुझान नहीं बना है।इस वक्त इस पर योजना के अंतर्गत अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास 21 करोड़ रुपयो से अधिक राशि बकाया पड़ी हुई है। बकाया पड़ी इतनी बड़ी राशि को शहर के किसी अन्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाया जा सकता है।
40 हजार से अधिक डीजल ऑटो चल रहे
इस वक्त शहर में 40 हजार से अधिक डीजल ऑटो चल रहे हैं।अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राही परियोजना के अंतर्गत डीजल ऑटो चालकों को ई ऑटो लेने के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम और कैंप लगाकर भी जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ अमृतसर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम अधिकारी, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ई ऑटो लेने के लिए प्रचार प्रसार में जुटे रहे और डीजल ऑटो पर भी पाबंदियां लगाते रहे। इस परियोजना के अंतर्गत ई ऑटो के लिए सब्सिडी देने के लिए अंतिम तरीखे भी तय की गई। इसके बावजूद भी पिछले 3 साल से अधिक समय में डीजल ऑटो चालक इस योजना के अंतर्गत ई ऑटो नहीं लेने आए। इतने लंबे अरसे में इस योजना के अंतर्गत मात्र लगभग 946 ई ऑटो ही चल पाए हैं।
पिंक ऑटो योजना भी नहीं हुई कामयाब
राही परियोजना के अंतर्गत महिला चालकों के लिए पिंक ऑटो योजना शुरू की गई थी। इसका भी प्रचार प्रसार बहुत ज्यादा हुआ है। इसमें महिला ऑटो चालक को ई पिंक ऑटो दिया जाना था। इसमें भी भारी भरकम 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इसमें ई पिंक ऑटो की कीमत 3.30 लाख रुपए है और 2.97 लाख रुपए सब्सिडी दी जाती है। इतनी बड़ी सब्सिडी के बावजूद भी अभी तक 70 पिंक ऑटो ही चल पाए हैं।
सर्वे में ई वाहनों पर यह कमियां आ रही
बड़े-बड़े शहरों में पहले ई वाहनों में रूझान को लेकर सर्वे करवाए गए हैं। अमृतसर शहर में भी कुछ एक्सपर्ट से जब पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ई वाहन की मेंटेनेंस को लेकर और वाहन चार्जिंग को लेकर समस्या आ रही है। भारी भरकम राशि खर्च करके इलेक्ट्रिक वाहन की रीसेल पर भी राशि बहुत ही कम मिल रही है। वैसे तो अमृतसर में ई ऑटो को लेकर पांच बड़ी कंपनिया शोरूम चल रही है। इसके बावजूद भी डीजल ऑटो वालों का ई ऑटो लेने के लिए रुझान नहीं बन पाया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें