अमृतसर,11फरवरी (राजन):जिले मे 999 हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोरोना वेक्सिग ली।सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने बताया आज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 191 हेल्थ वर्करो और 808 फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोरोना वैक्सिंग ली। आज अमृतसर चिल्ड्रन पीपी यूनिट में 20, बाबा बकाला 10,सिविल अस्पताल217,लोपोके 47, मानावाला35, रंजीत एवेन्यू 37, तरसिक्का 10,वेरका 149, रमदास 9,घन्नुपुर काले 298,सकतरी बाग 10,अजनाला 26,मजीठा 16,ई एम सी अस्पताल मे 20 तथा गुरु रामदास अस्पताल वल्ला 95 लोगो ने वेक्सिग ली ।
डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक 12399 हेल्थ वर्कर /फ्रंटलाइन वारियर्स का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
11 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

आज जिले में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।इनमें 9 लोग कम्युनिटी स्प्रेड तथा 2 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं।



Amritsar News Latest Amritsar News