
अमृतसर,4 जनवरी :328 लापता स्वरुप मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(सिट) ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर मोबाइल फोन, टैबलेट, कंप्यूटर, एक्सेसरीज, स्टोरेज डिवाइस तथा आपत्तिजनक वित्तीय रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सिट के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस मामले में पुलिस थाना सी-डिवीजन, कमिश्नरेट अमृतसर में दर्ज एफआईआर में कुल 16 लोगों के नाम दर्ज हैं। इनमें से 2 आरोपियों की कथित तौर पर मौत हो चुकी है, जबकि 14 आरोपी जांच के दायरे में हैं। अब तक इस मामले में सतिंदर सिंह कोहली और कंवलजीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।कंवलजीत सिंह को तरनतारण रोड पर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि कंवलजीत सिंह को 3 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। वह सहायक के तौर पर कार्यरत था और धार्मिक ग्रंथों के रखरखाव, हैंडलिंग तथा अनधिकृत रूप से ग्रंथों की तैयारी और भंडारण से जुड़ी गंभीर अनियमितताओं में उसकी सीधी
भूमिका रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News