अमृतसर,13 सितंबर: नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के आदेशों पर निगम ने अपनी करोड़ों रुपए की जमीन पर आज कब्जा ले लिया है। खजाना गेट बक़्कर मंडी क्षेत्र में नगर निगम ने साल 1989 में नगर निगम ने अपनी जमीन किसी को 3 साल की लीज पर दी थी। जमीन की लीज समाप्त होने के उपरांत इस जमीन को खाली करवाने के लिए नगर निगम द्वारा पहले कई वर्षों तक प्रयास चलते रहे।इस जमीन को खाली करवाने को लेकर नगर निगम हाउस में भी प्रस्ताव डाला गया।
किंतु राजनीतिक पहुंच होने के कारण प्रस्ताव भी ना मंजूर हो गए।जिसके चलते नगर निगम की इस कीमती जमीन पर कब्जा बरकरार रहा। इस जमीन को लेकर माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में केस चलने लगा। माननीय हाई कोर्ट से आदेश आया कि इस जमीन को लेकर नगर निगम अमृतसर कमिश्नर सुनवाई करें।
निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने सुनवाई दौरान कब्जा लेने के स्पीकिंग ऑर्डर किए
जिस पर नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह द्वारा इस जमीन को लेकर सुनवाई करने के उपरांत नगर निगम की जमीन पर निगम को कब्जा लेने के स्पीकिंग ऑर्डर किए गए। कमिश्नर हरप्रीत सिंह के स्पीकिंग ऑर्डरों पर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर दिए कि नगर निगम अपनी जगह पर कब्जा ले ले। जिला मजिस्ट्रेट ने इस सारी कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और निगम एस्टेट अफसर को आदेश जारी किए कि 13 सितंबर को जमीन पर कब्जा लेने की इस कार्रवाई को पूरा किया जाए। जिस पर आज एसीपी सेंट्रल गगनदीप सिंह, एस एच ओ गेट हकीमा, भारी पुलिस बल के साथ, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय कुमार, पटवारी, निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह, निगम एस्टेट विभाग की टीम ने आज इस क्षेत्र में लगभग 1400 वर्ग गज करोड़ो रुपयो की जमीन पर कब्जा ले लियाऔर कुछ जगह पर अभी कब्जा नहीं किया गया।
मौके पर कुछ लोग भी पहुंचे और कुछ जमीन को अपनी बताने लगे। मौके पर मौजूद हुए लोगों ने सारी टीम को लिख कर दिया कि निशानदेयी के उपरांत जितनी भी जगह नगर निगम की निकलती होगी, उस पर नगर निगम कब्जा ले ले, उनको किसी तरह का भी कोई एतराज नहीं होगा। जिस पर मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय कुमार ने वहां पर मौजूद पटवारी को कहा कि सोमवार से जो जगह छोड़ी गई है, उसकी भी निशान देयी की जाए। निशान देयी के उपरांत नगर निगम की जितनी जमीन निकलेगी, उस जमीन पर नगर निगम अपना दोबारा कब्जा करेगी। निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के प्रयासों से फिलहाल नगर निगम ने 1400 वर्ग गज जमीन पर कब्जा ले लिया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश की कॉपी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें