
अमृतसर, 20 अगस्त:पंजाब सरकार द्वारा शुरू करवाएं गए राज्य स्तरीय विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक किया। आज के कार्यक्रम में निगम स्वच्छता विभाग की टीम,फ़िनिलुप इंस्टीट्यूट, अमृतसर से हिंदू सभा स्कूल, डीएवी स्कूल और आईटीआई के दया नंद इंस्टिट्यूट ने भी भाग लिया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने में लोगों के सहयोग की बहुत जरूरत है। शहर वासियो की भागीदारी महत्वपूर्ण है। सफाई में ही भलाई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के स्वच्छता विभाग की ओर से प्रतिदिन सफाई अभियान के अंतर्गत लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के पांचो जोनो में सफाई अभियान में निगम के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों की टीम मिलजुल कर काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय जोन के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर स्वच्छता रैली का आयोजन करके लोगों को जागरूक किया गया। लोग गिले तथा सूखे कूड़े को अलग-अलग कूड़ेदान में रखे। स्वच्छता रैली के दौरान चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर तेजिंदर कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर ब्रह्म दास, सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन अमृतसर के ब्रांड एंबेसडर अवतार सिंह गुल्ला,कम्युनिट फैसिलिटेटर सुखदेव सिंह, फिनलूप प्रतिनिधि अजय, ड्राइंग प्रशिक्षक हरविंदर सिंह मौजूद रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News