
अमृतसर,16 सितंबर: नगर निगम द्वारा 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% रिबेट दी जा रही है। जिसके चलते प्रतिदिन भारी संख्या में लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा रहे हैं। आज नगर निगम को 988 प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न के साथ 1.13 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है।इसके साथ ही इस वित्त वर्ष में 1 अप्रैल 2024 से लेकर अब तक 13.10 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो चुका है। नगर निगम सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया कि लोग भारी संख्या में नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू तथा जोन कार्यालय में स्थित सीएफसी सेंटर में प्रॉपर्टी टैक्स अदा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 17 सितंबर से 30 सितंबर तक 13.50 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ था।उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में भी 30 सितंबर तक कुल 27 करोड़ रुपए से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित होगा। उन्होंने कहा कि छुट्टी वाले दिन में भी नगर निगम के सभी सीएफसी सेंटर टैक्स लेने के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन http://mseva.lgpunjab.gov.in/ इस लिंक पर प्रॉपर्टी टैक्स अदा कर सकते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर