
अमृतसर,16फरवरी (राजन):जिले मे आज कुल 622 हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोरोना वेक्सिग ली। आज 66 हेल्थ वर्कर ने वैक्सिंग की दूसरी डोज ली हैँ ।सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने बताया आज अमृतसर चिल्ड्रन पीपी यूनिट में 15 ने पहली डोज, 21हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज , बाबा बकाला 11,सिविल अस्पताल 123 तथा 23 हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज ,लोपोके 116, मानावाला 9,रंजीत एवेन्यू 31,तरसीका 7,वेरका 55, रामदास में 120 तथा 28 हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज, घन्नुपुर काले 114 ,मजीठा 10,अजनाला,114,तथा गुरु रामदास अस्पताल वल्ला 11व 22 हेल्थ वर्करों ने दूसरी डोज वेक्सिग ली ।
डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक 15008 हेल्थ वर्कर /फ्रंटलाइन वारियर्स का पहले व दूसरेचरण का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
17लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

आज जिले में 17लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।इनमें 12 लोग कम्युनिटी स्प्रेड तथा 5 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं।



Amritsar News Latest Amritsar News