अमृतसर, 7 अक्टूबर (राजन गुप्ता): गुरु नगरी अमृतसर का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम काफी बिगड़ चुका है। शहर में डोर टू डोर और कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट से प्रतिदिन रेगुलर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा। सबसे विशेष बात भगतावाला कूड़े के डंप पर लगभग 20 लाख मैट्रिक टन कूड़े के पहाड़ लग चुके हैं। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट तो लगाना तो बहुत ही दूर की बात है। इस वक्त पंजाब सरकार विशेष कर नगर निगम अमृतसर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निशाने पर है। इसको लेकर ” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” द्वारा समाचार प्रकाशित किए जा रहे हैं। समाचारों में यह बताया जा रहा है, कहा-कहा पर नगर निगम अमृतसर कि अधिकारियों ने कमी दिखाई और कहा-कहा पर जिस कंपनी को ठेका दिया हुआ है, उस कंपनी ने गलत कार्य किया। ” अमृतसर न्यूज अपडेट्स” द्वारा समाचार प्रकाशित करने पर पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा संज्ञान लिया जा रहा है। समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर निगम से जवाब मांगे जा रहे हैं ? जिस पर आज यह देखने को मिला सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नगर निगम अमृतसर और जिस कंपनी को ठेका दिया हुआ है, उस कंपनी द्वारा भी बदलाव किए गए हैं। नगर निगम ने पहले से ही मेडिकल अधिकारी डॉ. योगेश अरोड़ा से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट वापस लेकर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार को दे दिया। चाहे मेडिकल अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा की रिक्वेस्ट पर उनका बदलाव किया गया। इसी तरह डंप पर तैनात चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर भी तब्दील हो चुके हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह पता चला है कंपनी में पिछले लंबे समय से तैनात इंडिया हेड को साइड लाइन कर दिया गया है। चाहे दुबई से अवरदा कंपनी से जवाब मांगने पर कंपनी ने लिखित तौर पर जवाब नहीं दिया। यह भी कंफर्म नहीं हो पा रहा पहले वाले इंडिया हेड को कंपनी ने साइड लाइन किया है या कंपनी ने निकाल दिया है।इसके अलावा कंपनी का अमृतसर का हेड भी कोई और अधिकारी लगा दिया गया है।
कंपनी ने इंडिया से एक अधिकारी अमृतसर भेजा
अब अरवदा कंपनी ने इंडिया से एक और अधिकारी मिस्टर राजा को अमृतसर में देखरेख के लिए भेज दिया है। गुरु नगरी अमृतसर की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर मिस्टर राजा ही सॉरी मैनेजमेंट देख रहे हैं। निगम अधिकारियों के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी और नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख से भी मीटिंग कर चुके हैं। मीटिंग दौरान मिस्टर राजा द्वारा वादा किया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां, कंपैक्टर और अन्य मशीनरी बढ़ा रही है। इसके साथ-साथ यह भी वादा किया जा रहा है,भगतावाला कूड़े के डंप में जल्द ही बायोरेमेडीएशन भी शुरू हो जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी आने वाले दिनों में अरवदा कंपनी द्वारा शुरू किया जाएगा।
दुबई से कंपनी का अधिकारी अमृतसर आ रहा
पहले भी अवारदा कंपनी ने 20 मई 2024 को दुबई से अपने सी एफ ओ मिशेल नासूर को अमृतसर में भेजा था। मिशेल नासूर द्वारा शहर के प्रत्येक पॉइंट में जाकर और कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से मीटिंग की थी। इसके बाद मिशेल नासूर ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों से भी मीटिंग की थी। मीटिंग दौरान अवारदा कंपनी के सी एफ ओ मिशेल नासूर ने उस वक्त निगम कमिश्नर को शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बेहतर करने का आश्वासन दिया। मिशेल नासूर ने कहा था कि आने वाले 15 दिनों के भीतर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली 30.से 35 गाड़ियां आ जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 महीने बाद 35 नई गाड़ियां भी खरीदी जाएंगी। इसके साथ-साथ 4 कंपैक्टर भी खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा कि डंप पर भी कंपनी द्वारा आने वाले दिनों में बायोरेमेडीएशन शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने की प्रक्रिया भी कंपनी द्वारा शुरू की जाएगी। उन्होंने उस वक्त यह भी कहा कि कंपनी की जितनी भी देनदारी है, सभी को आने वाले दिनों में अदा कर दी जाएगी। किंतु 5 महीने बीत जाने के उपरांत कुछ भी नहीं हुआ है। यही बात इस वक्त मिस्टर राजा कह रहे हैं। कुछ ही दिन बाद कंपनी के सी एफ ओ मिशेल नासूर एक बार फिर अमृतसर आ रहे । मिशेल नासूर कंपनी की कार्यशाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें