अमृतसर, 18फरवरी(राजन): एमटीपी विभाग ने टोली मोहल्ला में अवैध रूप से बन रही बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग की शटरिंग गिरा दी। एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी तथा डेमो नेशन स्टाफ के साथ इस निर्माणाधीन बड़े कमर्शियल कंपलेक्स में लेंटर डालने की तैयारी में शटरिंग की हुई थी जिसे पूरी तरह से गिरा दिया गया ।
हरप्रीत कौर को विभाग का रिकॉर्ड मेंटेन रखने का चार्ज मिला
एमटीपी विभाग मे स्टाफ की कमी होने के कारण निगम कमिश्नर द्वारा बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को विभाग का रिकॉर्ड मेंटेन रखने का चार्ज दिया गया है। हरप्रीत कौर की मदद के लिए विकास गौतम,अजय पीटर,गगन सिंह (सभी सेवादार) अपने पहले कार्य के साथ-साथ की भी नियुक्ति की गई है । इसके साथ एमटीपी विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर उर्मिल शर्मा का तबादला निगम के पेंशन सेल में कर दिया । क्लर्क राकेश कुमार उर्मिल शर्मा को एमटीपी विभाग में दिए गए कार्य को देखेंगे ।