अमृतसर,9 अक्टूबर (राजन गुप्ता): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा दबाव बढ़ाने पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का ठेका लेने वाली कंपनी ने नगर निगम को आश्वासन दिया है कि 15 अक्टूबर से भगतावाला कूड़े के डंप पर बायोरेमेडीएशन शुरू करवा दी जाएगी। इसके साथ-साथ 15 अक्टूबर के बाद डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली नई गाड़ियों और कंपैक्टर भी खरीद कर सड़कों पर उतार दिए जाएंगे। अरवदा कंपनी के नए आए हेड द्वारा नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख को यह लिखित तौर पर दिया है। कंपनी की मैनेजमेंट द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए गाड़ियां बढ़ाने , डंप पर बायोरेमेडीएशन शुरू करने और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।
कंपनी की मैनेजमेंट पहले भी ऐसे आश्वासन दे चुकी
इससे पहले भी कंपनी की मैनेजमेंट ऐसे आश्वासन दे चुकी है। किंतु इस पर अमल नहीं हुए हैं। यहां तक की 20 मई 2024 को कंपनी के दुबई से आए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सी एफ ओ )मिशेल नासूर ने कहा था कि आने वाले 15 दिनों के भीतर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली 30 से 35 गाड़ियां रिपेयर होकर आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि 1 महीने बाद डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए सैगरीगेटेड 35 नई गाड़ियां भी खरीदी जाएंगी। इसके साथ-साथ नए 4 कंपैक्टर भी खरीद कर सड़क में उतार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डंप पर भी कंपनी द्वारा आने वाले दिनों में बायोरेमेडीएशन शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने की प्रक्रिया भी कंपनी द्वारा शुरू की जाएगी। किंतु इतना समय बीत जाने के उपरांत भी हुआ कुछ भी नहीं है। इसी तरह के आश्वासन कंपनी द्वारा पिछले दो वर्षों से दिए जा रहे हैं किंतु इसे अमल में नहीं लाया जा रहा है। अगर अब अवरदा कंपनी द्वारा दिए गए आश्वासन पूरे किए जाते हैं तो यह बहुत बढ़िया होगा। क्योंकि पहले आश्वासन करने के वक्त कंपनी का इंडिया हेड बहुत जल्द ही रंग बदल लेता था। क्योंकि उसका कोई पर्सनल लाभ भी था। अब जो नया हेड आया है, वह क्या करता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। यह भी देखना होगा कि दुबई से अरवदा कंपनी सी एफ ओ मिशेल नासूर आने वाले दिनों में एक बार फिर अमृतसर में आ रहा है, यह भी एक महत्वपूर्ण तथ्य है। वैसे इस बार नगर निगम के विशेषज्ञ अधिकारी बता रहे है, कंपनी ने जो लिखित दिया है उसे कंपनी पूरा करेगी।इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि नगर निगम कंपनी को वेस्ट टू एनर्जी प्लॉट लगाने के लिए अलग से जमीन भी दे रही है।
डंप के आसपास रहने वाली आबादियों के लोग नारकीय जीवन भोग रहे
भगतावाला कूड़े के डंप पर जो हाल है, उससे इस डंप के आसपास रहने वाली आबादियों के लोग नारकीय जीवन भोग रहे हैं। इन आबादियों में रहने वाले लोग प्रतिदिन बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। भयंकर बीमारियों से इन आबादियों में मृत्यु दर भी अधिक है। यहां तक इन आबादियों में रहने वाले लोगो के रिश्तेदार भी इनसे दूरी बनाए हुए हैं। इन आबादियों में रहने वाले लोग सरकारों के विरुद्ध प्रदर्शन कर करके हाताश भी हो चुके हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर गुरु नगरी अमृतसर का जो हाल है, प्रत्येक शहर वासी भली भांति परिचित है। विशेषकर प्रतिदिन शहर में इस वक्त एक लाख से अधिक सैलानी आ रहे हैं, गंदगी के ढेर देखकर सैलानियों पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” के कुछ सुझाव
निगम को अपने स्तर पर करने होंगे कार्य
नगर निगम को फिलहाल इस सारे मामले पर अपने स्तर पर भी कार्य करने होंगे। पिछले 2 महीनो में निगम के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट ही तैयार की जा रही है। शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक करने और भगतावाला कूड़े के डंप पर कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए निगम अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तैयार करके निगम कमिश्नर को दी जा रही है। इसके साथ-साथ लोकल बॉडी विभाग के पीएमआईडीसी को भी भेजी जा रही है। यहां तक की निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने रिलीव होने से कुछ दिन पहले अवरदा कंपनी को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करके पीएमआरडीसी को भेजी थी। इन सभी रिपोर्ट्स पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सबसे पहले नगर निगम को अपने स्तर पर भगतावाला कूड़े के डंप पर बायोरेमेडीएशन करने के लिए मशीनों को हायर करना होगा। बायोरेमेडीएशन करने के लिए एक मशीन प्रतिदिन के लिए लगभग 30 हजार रुपए किराए पर मिल जाती है। इसके एस्टीमेट बनाकर जेम पोर्टल के माध्यम से हायर किया जा सकता है। यह सारी प्रक्रिया 6 से 8 दिन के भीतर पूरी हो जाएगी। नगर निगम कमिश्नर के पास खुद खर्च करने की 5 लाख रुपए तक की पावर है। इसके अलावा निगम कमिश्नर 5 लाख रुपए से अधिक खर्च करने की मंजूरी लोकल बॉडी विभाग से ले सकते हैं। बायोरेमेडीएशन करने वाली जितनी भी मशीने डंप पर ही खराब पड़ी हुई है, उसकी भी टेंडरिंग करके आने वाले 12 से 15 दिन के भीतर मशीने शुरू हो सकती है। नगर निगम को ऐसा अवश्य करना चाहिए। इससे इन सभी मशीनों से लगातार बायोरेमेडीएशन कर के 4 महीनो के भीतर डंप पर कूड़े का पहाड़ खत्म हो सकता है।
निगम को अपने स्तर पर सैगरीगेटेड कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ियां हायर करनी होगी
नगर निगम द्वारा अवरदा कंपनी से किए गए एम ओ यू के अनुसार कंपनी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए लगभग 275 से अधिक गाड़ियां, भारी संख्या में कंपैक्टर, टिप्पर, जेसीबी मशीने और अन्य मशीने रखनी आवश्यक है। किंतु इस वक्त कंपनी की लगभग 120 ही गाड़ियां डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए निकल रही है और बाकी मशीनरी तो लगभग गायब ही है। नगर निगम को टेंडरिंग प्रक्रिया करके अपने स्तर पर लगभग 120 से अधिक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने के लिए कूड़े की सैरीगेटेड गाड़ियां हायर करनी चाहिए। तब जाकर ही शहर की सफाई व्यवस्था ठीक हो सकती है। कंपनी की गाड़ियों को भी कूड़ा कलेक्शन करने के लिए लगातार प्रयोग में लिया जा सकता है।
अनियमितायो और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जो खेल खेला गया है, उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। विशेषकर निगम ने अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से लगभग 6 करोड़ रुपए की कूड़ा कलेक्ट करने वाली गाड़ियां, प्लास्टिक,लोहे के बिन, ट्राईसाईकिल व अन्य सामान खरीद कर दिया था। इस सामान की खरीद की जांच और मशीनरी और सारा सामान कहा गया। इसे कौन हड़प गया।इसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा नगर निगम द्वारा लगभग 8 करोड़ रुपए अवरदा कंपनी को दिया गया। इतनी बड़ी राशि किस स्तर पर दी गई, उसकी भी फाइनेंशियल और टेक्निकल तौर पर पूरी जांच होने से रोचक तथ्य सामने आएंगे।पंजाब सरकार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नगर निगम अधिकारियों और कंपनी द्वारा की गई अनियमितायो और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए। इसके लिए पंजाब सरकार को पंजाब के डीजीपी विजिलेंस ब्यूरो को टेक्निकल अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच करने पर करोड़ो रुपयो के भ्रष्टाचार सामने आने की संभावना है।
कंपनी द्वारा दी गई रिपोर्ट की जांच कर आगे आदेश देंगे
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख कहा कि कंपनी द्वारा लिखित में रिपोर्ट दी गई है।मैं अमृतसर शहर से बाहर था। रिपोर्ट की जांच करके आगे आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर प्रयास किए जाएंगे। कूड़े के डंप पर बायोरेमेडीएशन करवाना भी प्राथमिकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें