
अमृतसर, 23 फरवरी(राजन): जिले में आज काफी दिनों के बाद कोरोना का ब्लास्ट हुआ है।आज जिले में 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 30 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 21 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं।इस तरह अब जिले में 311 लोग कोरोना संक्रमित है। अधिकांश लोग कोरोना से बचने के लिए सावधानियां का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
1027लोगों ने ली कोरोना वैक्सिंग की पहली व दूसरी डोज

आज जिले में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में1027 लोगों ने कोरोना वैक्सिंग की पहली तथा दूसरी डोज ली। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि आज 829 हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वारियर्स ने वैक्सिंग की पहली डोज और 242 हेल्थ वर्करों ने दूसरी डोज ली है।


Amritsar News Latest Amritsar News