
अमृतसर,5 दिसंबर: नगर निगम के कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने अवैध तौर पर बन रही 10 बिल्डिंग को सील कर दिया है। उक्त कार्रवाई साउथ जोन के एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राज रानी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मुनीष अरोड़ा , फील्ड स्टाफ की टीम ने की। एटीपी वजीर राज ने बताया कि टीम द्वारा परागदास चौक , मान्ना सिंह चौक , माहना सिंह रोड , चाटीविड गेट , लक्कड़ मंडी , कल्लू दा अखाड़ा क्षेत्र में बिना नक्शा मंजूर करवाए बिल्डिंगो का निर्माण हो रहा था। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन बिल्डिंगों को सील कर दिया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर