अमृतसर,9 दिसंबर: नगर निगम में दोबारा नियुक्त हुए एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। बता दे कि सीनियर पीसीएस अधिकारी सुरिंदर सिंह का अगस्त महीने में नगर निगम अमृतसर से एडीसी गुरदासपुर तबादला हो गया था। तब से नगर निगम में यह पद खाली पड़ा हुआ था। विधानसभा उपचुनाव डेरा बाबा नानक में सुरिंदर सिंह ने एडीसी जनरल के तौर पर कार्य करके वहां पर सावधानी से चुनाव करवाए।सुरिंदर सिंह इससे पहले भी साल 2013 में नगर निगम अमृतसर में कार्य कर चुके है।सुरिंदर सिंह ने कहा कि दोबारा गुरु नगरी की सेवा करने का मौका मिला है, इसे मेहनत और लगन से निभाया जाएगा। कार्यभार संभालने पर उनके स्टाफ के अधिकारी संजीव कालिया ने उनका स्वागत किया। बता दें कि नगर निगम अमृतसर में पीसीएस अधिकारी जय इंद्र सिंह का बेतौर ज्वाइंट कमिश्नर तबादला हुआ था। फिलहाल यह तबादला होल्ड हो गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें