
अमृतसर, 9 दिसंबर:नगर निगम अमृतसर की 85 वार्डों से भाजपा के पास चुनाव लड़ने के इच्छुक 425 दावेदारों के आवेदन तो कांग्रेस के पास भी 450 आवेदन पहुंच चुके हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के पास 750 आवेदन पहुंचे हैं। वहीं शिअद भी निगम चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है। टिकट के लिए आप के पास सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। हर वार्ड से 9-9 दावेदार हैं। राजनीतिक पार्टियों की नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों को घोषित करने की गतिविधियां चल रही है। अनुमान है कि राजनीतिक दल 10 दिसंबर को उम्मीदवारों की सचिया जारी कर सकते है।
आज कोई भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया
नगर निगम अमृतसर चुनाव को लेकर आज पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया है। कल राजनीतिक दलों द्वारा सचिया जारी होने के उपरांत नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो सकता है। वैसे 11 और 12 दिसंबर को नामांकन पत्र भरने में तेजी आएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें