अमृतसर, 26 दिसंबर:नगर निगम अमृतसर चुनाव के परिणाम आ जाने के 5 दिन के बाद भी कौन बनेगा अमृतसर का मेयर इस पर अमृतसर के लोगों की निगाह बनी हुई है। निगम चुनाव में 85 सीटें में से सबसे अधिक कांग्रेस पार्टी को 40 सीटें जीतने के बावजूद अभी तक कांग्रेस मेयर का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। आज फिर कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आई।
आज कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और कांग्रेसी दिग्गज नेता अमृतसर पहुंच कर भी नाम फाइनल नहीं कर पाए । कांग्रेसी गलियारे में यह चर्चा थी कि आज नगर निगम मेयर के लिए राजकंवल प्रीत सिंह लक्की या फिर विकास सोनी के नाम पर मुहर लग सकती हैं। किंतु कांग्रेस पार्टी आज फिर यह नहीं कर पाई। कांग्रेसियों ने अपने-अपने नेताओं के हक में की नारे बाजी जिससे कांग्रेसी दिग्गज नेता खफा भी हुए।
गुटबाजी को छोड़कर एकजुट हो जाएं
प्रताप सिंह बाजवा ने कांग्रेस की जिला अमृतसर की समूह लीडरशिप को एकजुट होने का संदेश देकर चले गए।सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सभी पार्षदों के साथ कांग्रेस के सीनियर नेताओं ओम प्रकाश सोनी, सुनील दत्ती, दिनेश बस्सी, जुगल किशोर शर्मा, अश्वनी पप्पू, डा. नवजोत कौर, इंद्रबीर सिंह बुलारिया मौजूद रहे।इस दौरान राजा वडिंग और प्रताप बाजवा ने सख्त शब्दों कहा कि अब गुटबाजी को छोड़कर एकजुट हो जाएं और बैठकों को बंद कमरे में करें।
नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत हाईकमान करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा जिला कांग्रेस देहाती कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नवनियुक्त कांग्रेस के पार्षदों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में हंगामा होता रहा। मीटिंग के उपरांत पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने कहा कि मेयर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत ही कांग्रेस पार्टी अपना मेयर उम्मीदवार घोषित कर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का नाम तय करेगी।राजा वडिंग ने कहा कि मेयर के लिए जनरल कैटेगरी, एससी कैटेगरी और महिला कैटेगरी सहित सभी पहलुओं.पर विचार करते हुए हाईकमान जो फैसला करेगा, वह सबको मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि अभी मेयर के लिए नोटिफिकेशन नहीं हुई, जब होगी तब फैसला हो जाएगा। अभी तक सिर्फ 40 सीटें कांग्रेस के पास होने के सवाल पर राजा वडिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब वोट डलेगी तो उसके साथ 50 से ज्यादा पार्षद होंगे। इस दौरान प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य सरकार को भी घेरा। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसा कि वह आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच देखने चले गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें