
अमृतसर, 3 जनवरी(राजन): पिछले लंबे अरसे से बीआरटीएस रूट पर बसे चलने से शहर वासियों को भारी परेशानियों में से गुजरना पड़ रहा था। बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के सीईओ और नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि पहले 6 दिसंबर को बीआरटीएस के 201 नंबर रूट पर 6 बसे चलाई गई थी और दो बसे स्पेयर रखी हुई थी। अगर 6 बसों में से किसी बस पर मामूली सा भी खराबी खराबी आ जाए, तो उस बस को बदल दिया जाता है।उन्होंने बताया कि आज बीआरटीएस रूट पर बसों को चलाने के लिए चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग हुई। उन्होंने बताया कि इस वक्त बीआरटीएस रोड पर चलने के लिए 93 बसे मौजूद है। उन्होंने बताया कि बीआरटीएस रोड पर चलने वाली लगभग 60 बसे तैयार है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी के बाद बीआरटीएस रूट पर सभी 60 बसें चलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है।
33 बसों को भी पूरी तरह से ठीक करवाया जा रहा
नगर निगम के कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि बीआरटीएस के डिपो पर 33 बसों में अधिक खराबी होने के कारण उन बसों को भी ठीक करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बीआरटीएस रोड पर सभी 93 बसे पूरी तरह से दौड़नी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे अमृतसर की जनता को विशेष लाभ मिलेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर