
अमृतसर,15 जनवरी: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि बीआरटीएस रूट पर और भी बसें शुरू की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्द आने वाले दिनों में माल रोड रूट पर 10 बसे और चलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रूट पर बसे चलने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि बीआरटीएस रूट के लिए और भी बसे तैयार हो रही है। उन्होंने बताया कि जिस जिस रूट पर बसें चलाने की परमिशन मिलती जाएगी, तब तब उस रूट पर बसे शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले भी एक रूट पर बसे से चल रही है। निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने नगर निगम द्वारा बीआरटीएस रोड को पूरी तरह से तैयार कर लिया हुआ है। इस रोड पर पहले जो कमियां आ रही थी, उसको पूरा करवा दिया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर