
अमृतसर, 26 जनवरी(राजन): गुरु नानक स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दौरान नगर निगम द्वारा बनाई गई झांकियो को पुरस्कार मिला। नगर निगम की अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम द्वारा नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के निर्देशों पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 4 प्रोजेक्टो को लेकर झांकी बनाई गई थी। इन प्रोजेक्ट को लेकर झांकियां बनाई गई थी।
आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट
शहर के अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) प्रोजेक्ट को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। शहर में 92 करोड़ रुपए की लागत से आईसीसीसी प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। शहर भर में 409 पॉइंटो पर 1,115 सीसीटीवी कैमरे अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली से स्थापित कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि जिसमें 50 फेस डिटेक्शन कैमरे, 10 एलईडी स्क्रीन और 50 चौकों पर सार्वजनिक चेतावनी प्रणाली शामिल है।
नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट
नगर निगम द्वारा नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर वासियों को 24×7 घंटे शुद्ध पानी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत वल्ला क्षेत्र में नहरी पानी लाकर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी को शुद्ध करके लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत पानी की बड़ी-बड़ी टंकियां और वाटर सप्लाई पाइपे डाली जा रही है।
राही प्रोजेक्ट
नगर निगम स्मार्ट सिटी टीम द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रति ई ऑटो पर लाखों रुपया सब्सिडी देकर ई ऑटो जारी किए गए हैं। अभी तक राही प्रोजेक्ट के तहत पुराने डीजल ऑटो के बदले में 1200 ई ऑटो तथा महिलाओं को 160 पिंक ई ऑटो जारी हो चुके हैं। इसी तरह से नगर निगम द्वारा हवा में प्रदूषण कम करने के लिए फॉगर मशीने तैयार करवाई हुई है। इन मशीनों के माध्यम से हवा में वाटर स्प्रे करके प्रदूषण को काम किया जाता है। इन चारों प्रोजेक्ट पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में झाकिया
तैयार करवाई गई थी।
नगर निगम की टीम को कमिश्नर ने दिया पुरस्कार
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि नगर निगम की स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा अपने इन चारों प्रोजेक्ट पर बहुत बढ़िया झांकियां बनाई गई। जिसका जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दौरान कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद द्वारा पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि मिले पुरस्कार को आज निगम एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह, निगम जॉइंट कमिश्नर जय इंद्र सिंह की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी की टीम के एक्सियन एसपी सिंह, एसडीओ तरणजीत सिंह, जे ई रमन कुमार, विनय कुमार और प्रेम कुमार पुरस्कार प्रदान किया गया।
नगर निगम द्वारा बनाई गई झांकियो की वीडियो।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News