
अमृतसर, 29 जनवरी: नगर निगम अमृतसर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को कांग्रेस पार्टी के पार्षद विकास सोनी की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी । इस मामले पर आज सुनवाई करते हुए अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा कि याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है। अदालत ने उन्हें इलेक्शन ट्रिब्यूनल के जाने की सलाह दी है। अभी अदालत के लिखित आदेश आने बाकी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर