
अमृतसर, 2 फरवरी: आज शाम अमृतसर खेमकरण मार्ग क्षेत्र कस्बा अमरकोट के पास मारुति कार व मिनी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे के दौरान कार चला रहे लड़के वीरपाल सिंह, उसकी मां सतबीर कौर के अलावा अन्य रिश्तेदार महिला हरनाम कौर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विधानसभा हल्का खेमकरण के गांव दूहल कोना निवासी किसान तीर्थ सिंह का लड़का वीरपाल सिंह अपनी मारुति कार लेकर मां सतबीर कौर व गांव चीमा निवासी महिला रिश्तेदार हरनाम कौर समेत बाबा दीप सिंह जी के जन्म स्थान गांव पहुंविंड के एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने के लिए जा रहे थे।
इलाज के दौरान कार चालक ने तोड़ा दम
इस दौरान अमृतसर से खेमकरण की ओर निजी कंपनी की मिनी बस जा रही थी कि धुंध के दौरान मारुति कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के दौरान महिला सतबीर कौर और हरनाम कौर की मौके पर मौत हो गई।जबकि कार चालक वीरपाल सिंह को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। परंतु उसने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। थाना वल्टोहा की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर