
अमृतसर,4 फरवरी: नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त अभियान में आज हुसैनपुरा चौक से रामतलाई तक अवैध तौर पर पार्क हुए 4 वाहनों को टोह करके उठाया गया और 12 वाहनों के चालान भी काटे गए।
एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह रंधावा, ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह और नगर निगम के अधिकारियों की टीम द्वारा यह अभियान किया गया।

निगम कमिश्नर और एडीसी ट्रैफिक द्वारा इस अभियान को शुरू करवाया गया
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख और एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह रंधावा ने पिछले दिनों मीटिंग करके इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। एडीपीसी ट्रैफिक हरपाल सिंह रंधावा ने बताया कि नगर निगम के साथ ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की अपने-अपने वाहनों को अवैध तौर पर पार्क ना करें। उन्होंने कहा कि अभियान दौरान लगातार चेतावनियां भी दी जा रही है। नगर निगम की टीम द्वारा हुसैनपुरा चौक से लेकर राम तलाई क्षेत्र तक दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जों को हटाकर सामान को जब्त किया गया। इसके साथ-साथ नगर निगम की टीम द्वारा कुवैत तौर पर लगी रेहडियो और फहड़ियों को भी हटाया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर