Breaking News

अमेरिका ने 104 भारतीयों को जबरन भारत भेजा ; 30 पंजाबियों की सूची आई

अमृतसर,5 फरवरी :अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों का जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा- गुजरात के 33-33, 3 महाराष्ट्र,3 उत्तर प्रदेश,2 चंडीगढ़ के लोग शामिल हैं।अमृतसर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इन लोगों का वैरिफिकेशन किया गया।

अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए 30 पंजाबियों की सूची भी सामने आई है। जोकि इस प्रकार है

अमृतसर
आकाशदीप सिंह, गांव राजताल (अमृतसर कैंट)
दलेर सिंह, निवासी सालमपुर (अमृतसर देहाती)
अर्शदीप सिंह, निवासी अमृतसर देहाती
सुखजीत कौर, निवासी अमृतसर

गुरदासपुर

जसपाल सिंह, निवासी हरदोवाल (गुरदासपुर)

तरनतारन

मनदीप सिंह, निवासी चौहला साहिब (तरनतारन)

जालंधर 

दविंदर सिंह, निवासी जालंधर
पलवीर सिंह, निवासी जालंधर कैंट
सुखदीप, निवासी जालंधर
जसकरण सिंह, निवासी जालंधर

कपूरथला

विक्रमजीत, निवासी डोगरांवाला (कपूरथला)
गुरप्रीत सिंह, निवासी (कपूरथला)
प्रभजोत सिंह, निवासी भुलत्थ (कपूरथला)
लवप्रीत कौर, निवासी भुलत्थ, (कपूरथला)
अमन, निवासी बरैर (कपूरथला)
हरप्रीत सिंह, निवासी बरैर (कपूरथला)

होशियारपुर

हरविंदर सिंह, निवासी गांव टाहली टांडा (होशियारपुर)
सुखपाल सिंह, निवासी गांव दारापुर (होशियारपुर)

लुधियाना

रकिंदर सिंह, निवासी ठकरवाल (लुधियाना)
मुसकान, निवासी जगराओं (लुधियाना दिहाती)

एसबीएस नगर

मनप्रीत सिंह, निवासी सिम्बल माजरा (एसबीएस नगर)
सलवीन, निवासी लरोया (एसबीएस नगर)

पटियाला

राज सिंह, निवासी गांव चमारू (पटियाला)
अमृत सिंह, निवासी आहरू खुर्द (पटियाला)
नवजोत शर्मा, निवासी पटियाला
रमनदीप निवासी राजपूरा (पटियाला)

संगरूर 

 इंद्रजीत सिंह, निवासी दिड़बा (संगरूर)

एसएएस नगर 

प्रदीप सिंह, निवासी जरौट (एसएएस नगर)

फतेहगढ़ साहिब

जसविंदर सिंह, निवासी अमनपुरा फतेहगढ़ साहिब

चंडीगढ़

हरबाज सिंह, निवासी चंडीगढ़
गुरनूर सिंह, निवासी चंडीगढ़

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

अमेरिका ने 104 भारतीयों को जबरन भारत भेजा: इनमें पंजाब के 30, हरियाणा- गुजरात के 33-33 लोग; उस एयरफोर्स विमान इन्हें लेकर अमृतसर पहुंचा

अमृतसर,5 फरवरी :अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *